Sensex Opening Bell: मंगलवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुले. प्री ओपनिंग में बढ़त के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. जिसमें सेंसेक्स 160.08 उछलकर 76,650 के स्तर पर तो वहीं, निफ्टी50 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 23,312 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा.

वहीं, बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटने में सफल रहे पर उसके बाद फिर बिकवाली हावी हो गई.

आज के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स पर टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक एसबीआई और पावरग्रिड टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स की लिस्‍ट में रहे.

इसके अलावा, निफ्टी 50 पर आयशर मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और एचयूएल टॉप 5 गेनर्स में रहे तो वहीं, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और एसबीआई लाइफ घाटे में रहे. जबकि व्यापक सूचकांकों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, मिडकैप सूचकांक 0.43 और स्मॉलकैप सूचकांक 0.51 प्रतिशत से ऊपर रहा.

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबाल मार्केट से मिलेजुले संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क सेंसेक्स, निफ्टी में आज यानी मंगलवार को उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स ने भी धीमी शुरुआत का संकेत दिया.

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ब्लू-चिप आईटी शेयरों और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाइम स्तर पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट में बंद हुए.

इसे भी पढें:- विदेश मंत्री का पद संभालते ही S Jaishankar ने पीओके को लेकर कही ये बात, जवाब सुन हर कोई रह गया हैरान

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version