Stock Market: सोमवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में सपाट शुरुआत के बाद बिकवाली देखने को मिली. दोनों प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले, लेकिन बिकवाली की वजह से जल्द ही लाल निशान में आ गए. अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तीसरी तिमाही के परिणामों से पहले बैंक और वित्तीय शेयरों में कमजोरी के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. बाद में अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए.

सेंसेक्‍स निफ्टी लाल निशान पर फिसले

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 68.52 अंकों की तेजी के साथ 72,094.67 पर कारोबार करते दिखा. वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 23.85 अंकों की तेजी के साथ 21,734.65 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, जल्द ही शेयर बाजार में बिकवाली दिखनी शुरू हो गई.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिला-जुला संकेत मिला. हैंग सेंग आंग शंघाई 1 फीसदी तक फिसल गया, जबकि ताइवान के शेयर बाजार में 0.8 फीसदी की बढ़त हुई. कोस्पी और स्ट्रेट्स टाइम्स कमोबेश अपरिवर्तित रहे.

इस बीच, पिछले हफ्ते अमेरिकी मार्केट ने अपनी 10 सप्ताह की बढ़त ले सिलसिला को तोड़ दिया. S&P 500 अक्टूबर के अंत के बाद से सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन के साथ क्‍लोज हुआ. आज बाजार में निवेशकों का फोकस दिसंबर के कंस्यूमर मुद्रास्फीति आंकड़ों पर होगा.

इसके अलावा, इन्‍वेस्‍टर फंड प्रवाह पर कड़ी नजर रखेंगे. FIIs ने नए साल 2024 की शुरुआत 3,290 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी के साथ की. दूसरी तरफ, डोमेसिटक म्यूचुअल फंड लगभग 7,900 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता थे.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

 

More Articles Like This

Exit mobile version