Stock Market: शेयर बाजार में हल्‍की बढ़त, जानें किस लेवल पर खुले सेंसेक्‍स-निफ्टी  

Must Read

Stock Market: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई है. स्‍टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 50 अंक उछलकर  66,020 के लेवल पर कारोबार करते नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 30 अंक ऊपर उछलकर 19,820 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है. निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइसेज करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर बन गए हैं.

प्री-ओपनिंग में बाजार

बात करे प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. हल्‍की बढत के साथ बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. शुरुआत में सेंसेक्स 94 अंक उछलकर 66,064.05 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. जबकि, निफ्टी करीब 50 अंक की बढ़त के साथ 19845 के आसपास ट्रेड कर रहा था.  

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. सुबह 8:15 के करीब, Gift Nifty 19,880 के आसपास कारोबार करते दिखा. वहीं,, एशियाई बाजार भी मिले-जुला कारोबार करता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.6 फीसदी ऊपर चढ़ा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत ऊपर नजर आया. ताइवान वेटेड, कोस्पी 0.5 फीसदी ऊपर ट्रेड करते दिखा. वहीं जापान में, निक्केई 0.33 फीसदी नीचे था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.48 प्रतिशत गिर गया.

रातोंरात, अमेरिका में Dow Jones Industrial Average में 0.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एसएंडपी 500 0.2 प्रतिशत गिर गया. नैस्डैक कंपोजिट में 0.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. तेल की कीमतें, विदेशी पूंजी प्रवाह और स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई आज स्‍टॉक मार्केट को प्रभावित करने वाले अन्य कारक हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This