Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गया. आखिरकार बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 165.32 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी सपाट ढंग से बंद हुई.
आज के कारोबार में निफ्टी महज 3.05 अंक यानी 0.01 प्रतिशत चढ़कर 22,335.70 के लेवल पर बंद हुआ. हांलांकि, दिन के करोबार के दौरान सेंसेक्स 74,004 और निफ्टी 22,452 के हाई लेवल तक गया.
इन शेयरों में दिखी बिकवाली
मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल, फार्मा, सरकारी बैंकों और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 617 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,502 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी 161 अंक यानी 0.72 प्रतिशत फिसलकर 22,332 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- बापू के Sabarmati Ashram का होगा कायाकल्प, PM Modi ने मास्टर प्लान का किया शुभारंभ, दिखेगा इस रूप में