Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 147.79 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 75,449.05 अंकों पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स 73.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,907.60 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ हरे निशान में ही कारोबार शुरू किया था.