Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 301.94 अंकों की बढ़त लेकर 81,207.24 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 93.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,863.40 के स्तर खुला. साढ़े नौ बजे करीब बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि बाकी के 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
इन स्टॉक्स में तेजी
इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक 0.91 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा टाटा स्टील 0.59 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. जबकि पावरग्रिड 1.62 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
कल लाल निशान में खुले थे शेयर बाजार
कल, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी. बीएसई सेंसेक्स 135.61 अंकों की गिरावट के साथ 80,667.25 के स्तर पर खुला था. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 49.95 अंकों की गिरावट लेकर 24,648.90 के स्तर पर खुला था. बुधवार को बाजार खुलने के समय सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि बाकी के 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, एनएसई निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, तो बाकी के 12 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोेने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज की कीमत