Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.24 प्रतिशत बढ़कर 25,297.15 के स्तर पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.23 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,557.20 के स्तर पर ओपेन हुआ. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स ने 360 अंक की छलांग लगाई और नया रिकॉर्ड कायम किया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,300 के पार पहुंच गया.
नई ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी
अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से विकास संबंधी चिंताएं दूर होने के बाद वित्तीय और आईटी शेयरों में मजबूत प्रदर्शन से भारत के ब्लू-चिप इक्विटी सूचकांक, एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. मजबूत विदेशी संस्थागत निवेश के वजह से निफ्टी ने लगातार 12वें सेशन के लिए अपनी रैली जारी रखी. अगस्त की मिश्रित बिक्री रिपोर्ट के बाद अब ऑटो शेयर पर ध्यान केंद्रित है. टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में गिरावट देखी गई, जबकि टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प ने लाभ देखने को मिला.
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी में लिस्टेड शेयरों में में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और आईटीसी आज के टॉप गेनर के रूप में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एमएंडएम, हिंडाल्को और ओएनजीसी प्रमुख टॉप लूजर रहे. बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी का 6.7 फीसदी का आंकड़ा अर्थव्यवस्था में हल्की सुस्ती का संकेत दिखाता है. इस आंकड़े के बाद भारतीय रिजर्व बैंक को अगली मौद्रिक नीति पलिसी की मीटिंग में दरों में कटौती पर विचार करने की जरूरत है. भले ही बैंक जमा के लिए संघर्ष कर रहे हों, लेकिन दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों की संभावनाओं में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: तीज से पहले सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता