Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 9 बजकर 32 मिनट पर 1287.45 अंकों की शानदार बढ़त लेकर 80,404.56 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (NSE Nifty) पर रॉकेट की तरह 408.5 अंकों की बढ़त लेकर 24315.75 के स्तर पर ट्रेड करते दिखा. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के बाद निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.
हरे निशान में सभी सेक्टोरल इंडेक्स
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, मीडिया, टेलीकॉम, रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक, अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल प्रमुख लाभ में कारोबार करते दिखे हैं. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. पिछले सप्ताह दबाव में रहने के बाद आज अडानी समूह के शेयरों में फिर से मजबूती दर्ज की गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एयरटेल और एक्सिस बैंक जैसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी ने सूचकांकों को ऊपर चढ़ा दिया. महाराष्ट्र में नई सरकार के बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और सरकार की नीतियों के अनुसार मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों में पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट