Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में भयावह गिरावट का सिलसिला जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 417.61 अंकों की गिरावट लेकर 74,893.45 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 186.55 अंकों की गिरावट के साथ 22,609.35 के स्तर पर खुला.
बता दें कि पिछले हफ्ते बाजार में भयानक गिरावट देखने को मिला था. बीते शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 123.35 अंकों के नुकसान के साथ 75,612.61 अंकों पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.95 अंकों की गिरावट लेकर 22,857.20 के स्तर पर खुला था.
सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों ने लाल निशान में शुरू किया कारोबार
शेयर बाजार में आज की गिरावट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त लेकर हरे निशान में खुला, जबकि बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में खुले. इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से केवल 1 कंपनी का शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 49 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
आज बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 0.46 फीसदी की बढ़त लेकर खुलने वाला इकलौता ऐसा शेयर रहा, जिसने हरे निशान में कारोबार शुरू किया. जबकि जोमैटो के शेयर सबसे अधिक 1.89 फीसदी की गिरावट लेकर खुले.
लाल निशान में खुले बीएसई सेंसेक्स के ये सभी शेयर
इनके अलावा आज एचसीएल टेक के शेयर 1.56 फीसदी, पावरग्रिड 1.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.23 फीसदी, एनटीपीटी 1.00 फीसदी, टीसीएस 0.94 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 0.92 फीसदी, इंफोसिस 0.83 फीसदी, टाइटन 0.76 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.75 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.63 फीसदी, टाटा स्टील 0.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.49 फीसदी, आईटीसी 0.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.47 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.39 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.33 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.33 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.32 फीसदी, भारती एयरटेल 0.31 फीसदी, एल एंड टी 0.29 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.26 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.25 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.21 फीसदी, सनफार्मा 0.17 फीसदी और मारुति सुजुकी के शेयर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ खुले.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: लंबे उतार-चढ़ाव के बाद सोने और चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए ताजा रेट