Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. आज बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त लेकर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 75,655.46 के लेवल पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत यानी 29 अंक की बेहद मामूली बढ़त के साथ 75,462 पर कारोबार शुरू किया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर खुले. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.02 प्रतिशत यानी 3.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,953 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. बाकी बचे 30 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी
निफ्टी50 के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डिविस लैब में 4.79 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी बढ़त देखी गई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज में 3.18 प्रतिशत आई. इसके अलावा ओएनजीसी में 2.26 प्रतिशत, विप्रो में 2.12 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.72 प्रतिशत और आयशर मोटर्स में 1.53 प्रतिशत की गिरावट आई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 0.90 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.45 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.12 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.65 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.52 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.53 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.12 प्रतिशत, और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.35 प्रतिशत की तेजी दिखी. वहीं दूसरी ओर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.04 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.11 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.35 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.96 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.66 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- International News: इजरायल ने राफा पर किया बमबारी, 40 फिलिस्तीनी की मौत, कई घायल