Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. आज के ट्रेडिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 37.00 अंकों की गिरावट लेकर 81,822.56 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50 भी 17.05 अंकों की गिरावट लेकर 25,035.30 के स्तर पर खुला. आज सुबह 9.15 बजे जब बाजार खुले तो सेंसेक्स की 30 में से मात्र 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले जबकि बाकी की सभी 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में दिखे. इसी तरह, निफ्टी के 50 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ओपेन हुए.
इन कंपनियों के स्टॉक्स में दिखी बड़ी गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 0.71 प्रतिशत की गिरावट लेकर खुले. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.58 फीसदी, एचसीएल टेक के शेयर 0.55 फीसदी, मारुति सुजुकी के शेयर 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ खुले. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ खुले. बजाज फिनसर्व के शेयरों ने 0.24 फीसदी, टेक महिंद्रा के शेयरों ने 0.22 फीसदी, आईटीसी के शेयरों ने 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार शुरु कियाः
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी जारी, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए रेट