Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 61 अंक की बढ़त लेकर 77,398.22 के लेवल पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15 अंक तेजी के साथ 23,531 पर खुला. आज बाजार खुलते ही व्यापक सूचकांक हरे निशान में दिखे. बैंक निफ्टी 142 अंक बढ़त लेकर 51,540 पर खुला.
आज एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इक्विटी सूचकांक मिश्रित ढंग से ट्रेड कर रहे थे. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू इंडेक्स, निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स और बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में दिखे. निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे.
टॉप लूजर और गेनर शेयर
शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी पर प्रमुख मुनाफे वाले शेयरों के तौर पर उभरे. इससे इतर सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी लाइफ में नुकसान के तौर पर दिखे. डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.53 डॉलर पर ट्रेड कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.05 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी.
एफआईआई ने की ₹7,908.36 करोड़ के शेयर की खरीदारी
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 जून 2024 को 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा 7,107.80 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की गई. सेंसेक्स-निफ्टी ने बीते सेशन में सर्वकालीन उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें :- International News: कनाडा ने दिया ईरान को एक और बड़ा झटका, IRGC को घोषित किया आतंकी संगठन