Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 74,826.94 के लेवल पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत यानी 269 अंक की गिरावट लेकर 74,907 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में 0.47 प्रतिशत यानी 106 अंक की गिरावट के साथ 22,781 पर कारोबार करते दिखा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.80 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा बीपीसीएल में 1.75 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.61 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.25 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 1.13 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 0.69 प्रतिशत की दर्ज की गई. हिंडाल्को में 0.59 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.37 प्रतिशत, आईटीसी में 0.36 प्रतिशत और कोटक बैंक में 0.31 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो शुरुआती कारोबार में अधिकतर सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. निफ्टी बैंक में 0.51 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.51 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशिल सर्विसेज में 0.60 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.36 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.08 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.63 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.25 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.40 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.24 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.20 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.50 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.45 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.24 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें :- India-Pakistan Relation: 25 साल बाद पाकिस्तान ने कबूली गलती, नवाज शरीफ ने कहा- …भारत को दिया था धोखा