Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. पहली बार निफ्टी 25,000 के पार पहुंचा और सेंसेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कल के 81,741.34 अंक के बंद के मुकाबले आज तेजी लेकर 81,949.68 के स्तर पर ओपेन हुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत यानी 309 अंक की बढ़त के साथ 82,048 पर कारोबार करते दिखा. यह 82129.49 अंक तक गया, जो नया ऑल टाइम हाई है.
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे जबकि 7 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.42 प्रतिशत यानी 105 अंक की बढ़त लेकर 25,056 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. निफ्टी के 36 शेयर हरे निशान पर और 14 लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में बढ़त
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति में 3.38 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.80 प्रतिशत, जेएसडबल्यू स्टील में 2.53 प्रतिशत, हिंडाल्को में 2.39 प्रतिशत और पावरग्रिड में 1.84 प्रतिशत आई. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.10 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 1.21 प्रतिशत, बीपीसीएल में 1.04 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.72 प्रतिशत और एशियन पेंट में 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करे, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.47 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.54 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.15 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.49 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.13 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.05 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.06 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.16 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.48 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.27 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.22 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी रियल्टी में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें :- UPSC की नई अध्यक्ष बनी रिटायर्ड IAS प्रीति सूदन, हरियाणा से है कनेक्शन