Share Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 47.52 अंकों की गिरावट लेकर 79,420.49 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 48.95 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 24,248.55 के स्तर पर खुला है.
JSW स्टील ने बड़ी गिरावट के साथ शुरू किया कारोबार
आईटीसी के शेयरों ने सबसे अधिक 0.59 प्रतिशत की बढ़त तेजी गई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 0.35 फीसदी, टाइटन 0.32 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.30 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 0.23 फीसदी की तेजी के साथ आज का कारोबार शुरू कियाः जबकि, जेएसडब्लू स्टील ने सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार की शुरू की. इसके अलावा इंफोसिस के शेयरों ने 1.53 फीसदी, टाटा स्टील 1.33 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 1.26 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.98 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार शुरू किया.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता