Stock Market: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 122.18 अंकों की तेजी लेकर 80,187.34 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 18.65 अंकों की बढ़त लेकर 24,418.05 के स्तर पर खुला. बता दें कि पिछले काफी समय से भारतीय शेयर बाजार इसी पैटर्न को फॉलो कर रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में ओपेन हुए. वहीं 8 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. इनके अलावा, 2 कंपनियों के शेयर बिना किसी परिवर्तन के खुले. एनएसई निफ्टी की भी 50 में से 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में, 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार की शुरुआत किए. जबकि बाकी की 8 कंपनियों के शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार की शुरुआत की.
इन स्टॉक्स में बढ़त
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ खुले. इसके अलावा आईटीसी 0.87 फीसदी, एचसीएल टेक 0.72 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.67 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.56 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 0.45 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.39 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.34 फीसदी, भारती एयरटेल 0.33 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे.
इन स्टॉक्स में गिरावट
वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक के शेयर 6.17 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. एनटीपीसी के शेयर 2.25 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील 1.97 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.32 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.29 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 0.24 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.09 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर 0.03 फीसदी के नुकसान के साथ खुले_
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, फटाफट चेक करें रेट