Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 104.48 अंकों की बढ़त लेकर 74,706.60 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी 21.40 अंकों की बढ़त लेकर 22,568.95 के स्तर पर खुला. बता दें कि मंगलवार को बाजार सपाट बंद हुआ था.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज सुबह 09.20 बजे तक बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे और एक कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के ट्रेड करते दिखा.
आज निफ्टी 50 की 50 में से 28 कंपनी के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में खुले. 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले जबकि 5 कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक 1.94 फीसदी की बढ़त साथ कारोबार कर रहे थे और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 4.71 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.
बाकी कंपनियों के शेयरों का हाल
बात करें सेंसेक्स की बाकी कंपनियों के बारे में तो आज शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर 1.79 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.53 फीसदी, टाटा स्टील 0.80 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.75 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.58 फीसदी, टाइटन 0.36 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 0.34 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.28 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 0.27 फीसदी, आईटीसी 0.27 फीसदी, एचसीएल टेक के शेयर 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.
वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.79 फीसदी, पावरग्रिड 0.64 फीसदी, एनटीपीसी 0.50 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.48 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.39 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.35 फीसदी, मारुति सुजुकी के शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: 27 फरवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां चेक करें रेट