Stock Market: शेयर बाजार में आई तेजी, जानें किस लेवल पर बंद हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी

Must Read

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 86.53 अंक चढ़कर 66,988.44 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक ऐक्‍सचेंज यानी NSE निफ्टी 36.55 अंक की उछाल के साथ 20,133.15 के लेवल पर बंद हुआ.

शेड्यूल्ड मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी और अमेरिकी बाजारों में नरम रुख के बीच अत्यधिक अस्थिर व्यापार में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी आज मामूली बढ़त के साथ क्‍लोज हुए. स्मॉलकैप, मिडकैप ने कमजोर बेंचमार्क लाभ से घरेलू शेयर बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी बैंक, पीएसबी इंडेक्स में गिरावट आई तो वहीं फार्मा, और रियल्टी सेक्टर में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

टाटा ग्रुप की कंपनी ने मारी दमदार एंट्री

Gandhar Oil पहले ही दिन इश्यू प्राइस से 79 प्रतिशत ज्‍यादा उछला. वहीं दूसरी ओर, करीब 2 दशक के बाद Tata Group की कोई कंपनी IPO लेकर आई और शेयर बाजार में दमदार एंट्री मार दी. Tata Technologies का शेयर आज 1199.95 रुपये के कीमत पर लिस्ट हुआ. इसका मतलब यह है कि IPO निवेशकों को 139.99 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला.

आज के Top Gainers

सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में UltraTech Cement, Sun Pharma, Bharti Airtel, Mahindra & Mahindra, Wipro, Titan, Axis Bank and Bajaj Finserv. आज के टॉप गेनर रहे. यानी इनके शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया.

आज के Top Losers

स्‍टॉक मार्केट में अगर टॉप लूजर्स की बात करें तो IndusInd Bank, Asian Paints, Power Grid, Reliance Industries, Tata Motors and State Bank of India शेयर बाजार में बढ़त बनाने में पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें :- Ajab Gajab: लाखों नहीं महज 53 रुपये में खरीद सकते हैं ये आलीशान बंगला, जानिए कैसे

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन...

More Articles Like This