Stock Market: सोमवार को कुछ चुनिंदा बैंकिंग, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी के कारण घरेलू बेंचमार्क सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. इस बीच वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुझान देखे गए. आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 103 अंक मजबूत हुआ.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 28 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली. व्यापक बाजारों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. Stock Market में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.9 प्रतिशत उछला, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा.
सेंसेक्स ने छुआ नया शिखर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया. निफ्टी 21,000 के लेवल के पार पहुंचा. आरबीआई द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे.
तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 102.93 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,928.53 अंक के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 69,782.48 और 70,057.83 के रेंज में कारोबार किया. बात करें निफ्टी की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 27.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की उछाल आई. निफ्टी दिन के अंत में 20,997.10 के लेवल पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 20,923.70 और 21,026.10 के रेंज में कारोबार किया.
Top Gainers
सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. UltraTech Cement, Nestle India, Power Grid, Tata Motors and IndusInd Bank सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे. सबसे ज्यादा फायदा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 3.04 प्रतिशत तक चढ़े.
Top Losers
वहीं सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए. एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HUL, मारुति और बजाज फिनसर्व आज सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे. एक्सिस बैंक के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके शेयर 1.26 प्रतिशत गिर गए.
ये भी पढ़ें :- BCC: कोर्ट-रीडर-कम-डिपोजिशन-राइटर, स्टेनोग्राफर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड