Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200.85 अंक की गिरावट लेकर कारोबारी सत्र के आखिर में 73,828.91 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 73.30 अंक लुढ़ककर 22,397.20 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें :- इसरो ने देश को दिया बड़ा तोहफा, स्पैडेक्स उपग्रह सफलतापूर्वक अनडॉक; चंद्रयान-4 समेत इन मिशनों के लिए साफ हुआ रास्ता