Stock Market: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश कर दिया. इस बजट में मिडल क्लास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया. साथ ही 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया. हालांकि, शेयर बाजार को सरकार का बजट रास नहीं आया. शनिवार को छुट्टी वाले दिन खुला स्टॉक मार्केट मायूसी के साथ बंद हुआ.
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 5.39 अंकों की बढ़त लेकर 77,505.96 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 50 इंडेक्स 26.25 अंकों की गिरावट लेकर 23,482.15 स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- Budget 2025: बजट से मिलेगा अर्थव्यवस्था को बूस्टर तथा भारत बनेगा महाशक्ति: डॉ. दिनेश शर्मा