Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मजबूती हासिल करने में सफल रहा. अच्छी खरीदारी के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,186.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी 157.71 अंक यानी 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 21,929.40 के लेवल पर बंद हुआ.
मंगलवार के दिन घरेलू शेयर बाजार को आईटी सेक्टर में धुआंधार खरीदारी से समर्थन हासिल हुआ. साथ ही ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई. वहीं बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिला. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 354.21 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,731.42 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 21,771.70 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के Nifty Gainers
BPCL + 5.8%
HDFC Life +5.3%
HCL Tech +4.4%
TCS +4.2%
आज के Nifty Losers
Power Grid -3.2%
Britannia -2.3%
IndusInd Bank -1.7%
ITC -1.5%
ये भी पढ़ें :- Tech News: एक ही ऐप से कर पाएंगे कई काम, जल्द लॉन्च हो सकता है ‘एक्स’ का सुपर ऐप