Stock Market: आज का दिन शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी बुरा रहा. सोमवार को बाजार हरे निशान में खुलने के बाद चीनी वायरस HMPV की भारत में एंट्री की खबर से घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली आई. देखते-देखते निवेशकों के आज 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 1.5 प्रतिशत से अधिक टूट गए. प्राइवेट बैंकों, एफएमसीजी शेयरों सहित तमाम सेक्टर के शेयर में बिवकाली आई. सबसे अधिक पिटाई मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों की हुई. लॉर्ज कैप स्टॉक्स भी इस गिरावट से नहीं बचे.
इस तरह निवेशकों के 11 लाख करोड़ डूबे
जानकारी दें कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार यानी 3 जनवरी को 4.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. सोमवार को वह बिकवाली के दबाव में 4.38 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस तरह आज एक दिन में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 23,616.05 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- Nepal: विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई आपात लैंडिंग