Stock Market: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर दहाड़ने लगा है. सोमवार को लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95 अंक पर पहुंच गया. अगर पिछले छह दिनों की तेजी पर नजर डालें तो बीएसई सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है.
बता दें कि इस तरह पिछले छह दिनों में बीएसई सेंसेक्स 4100 से अधिक अंक उछला है. शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों की भी बंपर कमाई हुई है. शेयर बाजार निवेशकों की पिछले 6 दिन में 25.69 लाख करोड़ की कमाई है.
शेयर बाजार में शानदार तेजी
दरअसल, 17 मार्च को बीएसई में शामिल कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था. वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया. अब सवाल उठता है कि बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में यह शानदार तेजी क्यों वापस आई? यह तेजी कहां तक जारी रहेगी? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं.
शेयर बाजार में क्यों लौटी तेजी?
- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी:लगातार बिकवाली करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अब फिर से भारतीय शेयर बाजार में खरीदार बन गए हैं. पिछले चार सेशन में से तीन में FII ने खरीदारी की है. 21 मार्च को FIIs ने ₹7,470 करोड़ की खरीदारी की, जिससे शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई है.
- घरेलू आर्थिक स्थिति में सुधार: ग्लोबल लेवल पर अमेरिका के टैरिफ (शुल्क) को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और उचित वैल्यूएशन ने एफआईआई को वापस खरीदारी करने के लिए आकर्षित किया. इससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है.
- अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और रुपया मजबूत:डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. वहीं, अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में लगभग 40 बेसिस पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई है. इससे उभरते बाजारों में निवेश अधिक आकर्षक हो गया है. निवेशक अमेरिका से पूंजी निकालकर भारत जैसे मार्केट में लगा रहे हैं.
- टेक्नीकल मजबूत:तकनीकी तौर पर भी बाजार में मजबूती दिखाई दे रही है. निफ्टी ने पिछले सप्ताह एक मजबूत व्हाइट-बॉडी मारुबोजू कैंडल बनाई है और फरवरी के नुकसान की करीब पूरी भरपाई कर ली है.
ये भी पढ़ें :- Chaitra Navratri 2025: कैसा होता है नवरात्रि में जन्म लेने वाले बच्चों का भाग्य, यहां जानिए