Stock Market: शेयर बाजार धड़ाम, 930 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 21200 से फिसला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 

Stock Market: सुबह के कारोबार में 72,000 अंक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्‍स 1100 अंक से अधिक लुढ़क गया. हालांकि ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखने को मिले. Stock Market में कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 931 अंक कमजोर हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty) में भी 347 अंक की भारी गिरावट देखी गई. व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 3.3% और 3.5 % की भारी गिरावट आई.

ये भी पढ़ें :- मिमिक्री पर छलका उपराष्ट्रपति का दर्द, कहा-‘यह अशोभनीय है, मैं अपमान का घूंट पी रहा हुं’

सेंसेक्‍स-निफ्टी में भारी गिरावट

30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 70,506.31 के स्‍तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 70,302.60 और 71,913.07 के रेंज में ट्रेड हुआ. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (Nifty) में भी 346.70 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की गिरावट आई. यह 26 अक्टूबर 2023 के बाद निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. दिन के अंत में निफ्टी 21,106.40 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 21,087.35 और 21,593.00 के दायरे में ट्रेड हुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए. अदाणी पोर्ट्स (6.4% नीचे), अदाणी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स के नेतृत्व में शेयर बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए. टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, टेक एम, एलएंडटी, और बजाज फाइनेंस में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.

ये भी पढ़ें :- नए साल पर पर्यटकों के लिए खुशखबरी! जयपुर से दिल्ली-रींगस के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगा संचालन

More Articles Like This

Exit mobile version