Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 0.35 प्रतिशत यानी 267 अंक की गिरावट लेकर 77,892 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 0.35 प्रतिशत यानी 83 अंक की गिरावट लेकर 23,605 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर करोबार करते दिखे. दूसरी ओर निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर, 37 शेयर लाल निशान पर और 3 शेयर बिना किसी परवर्तन के कारोबार करते दिखे.
निफ्टी के शेयरों का हाल
50 शेयरों वाले निफ्टी की बात करें तो इसमें आज सबसे अधिक तेजी कोटक बैंक में 1.71 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा हिंडाल्को में 1.56 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.09 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.54 प्रतिशत और टीसीएस में 0.37 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो में 1.58 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.40 प्रतिशत, ट्रेंट में 1.38 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल में 1.22 प्रतिशत और ओएनजीसी में 1.17 प्रतिशत देखने को मिली.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.20 प्रतिशत देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.25 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.36 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.43 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.17 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.66 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.56 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इससे इतर निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.03 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.25 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.06 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?