Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. आज के बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 20.59 अंक बढ़कर 74248.22 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.95 अंक फिसलकर 22513.70 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स 432.25 अंक चढ़कर 48493.05 के लेवल पर बंद हुआ. आज यानी 5 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने की घोषणा से बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी कंट्रोल में रहे.

2,089 शेयरों में बढ़त

शेयर बाजार का दायरा लाभ पाने वालों के पक्ष में था. शुक्रवार को 2,089 शेयरों में बढ़त, 1,303 शेयरों में गिरावट और 89 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया. भारत की जीडीपी वृद्धि मजबूत होने के साथ, मार्केट एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि एमपीसी के लिए दरों में कटौती करने के लिए बहुत कम प्रोत्साहन है, खासकर जब मुद्रास्फीति का दबाव पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. रियल्टी और बैंक शेयरों ने दूसरे क्षेत्रीय सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि आईटी और मीडिया शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

14.6 प्रतिशत उछल गया इरेडा का शेयर

इरेडा के शेयर 158.35 रुपये के पिछले बंद लेवल के तुलना में 14.6 प्रतिशत उछलकर 181.55 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. यह शेयर 06 फरवरी को अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल 214.80 रुपये पर पहुंच गया. जबकि 29 नवंबर, 2023 को इसने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 50 रुपये पर पहुंचा. एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल निफ्टी 50 को नीचे खींचने वाले पांच स्टॉक हैं. मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छी बढ़त बनाई.

बीएसई मिडकैप-स्‍मॉलकैप सूचकांकों में तेजी

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. ज्यादातर सेक्टोरल सूचकांक आज बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी रियल्टी 1.43 प्रतिशत ऊपर, निफ्टी बैंक 0.90 प्रतिशत ऊपर, प्राइवेट बैंक 0.90 प्रतिशत ऊपर और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.86 प्रतिशत के साथ अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए.

ये भी पढ़ें :- ‘बोले जो कोयल बागों में’ गाना गाते दिखे एमएस धोनी, वीडियो ने बना दिया फैंस का दिन

 

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This

Exit mobile version