Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की सपाट शुरुआत हुई है. शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड करते दिख रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 84 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,191 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा. आज सुबह करीब 9.22 बजे निफ्टी 28 अंकों यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,377 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.42 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत बढ़े.
बता दें कि एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स दोनों में पिछले सप्ताह लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिससे छह साल में उनकी सबसे लंबी साप्ताहिक जीत का सिलसिला टूट गया क्योंकि कुछ इन्वेस्टर्स ने मुनाफावसूली की.
जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल
ग्लोबल मार्केट से सपाट संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती देखी जा सकती है. लॉन्ग वीकेंड के बाद, जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत उछला. वहीं, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.02 फीसदी नीचे था. बता दें कि नए साल की छुट्टी के वजह से दुनियाभर के बाजारों में कारोबार सुस्त देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में सस्ता, तो महाराष्ट्र में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?