Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर खुला हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 78,607.62 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 0.40 प्रतिशत यानी 305 अंक की बढ़त लेकर 78,752 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 0.32 प्रतिशत यानी 76 अंक की बढ़त लेकर 23,827 के स्तर पर कारोबार करते दिखे. निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर, 15 लाल निशान पर, जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार करते दिखा.
निफ्टी पैक के शेयरों का हाल
निफ्टी पैक के शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो में 2.22 प्रतिशत, ट्रेंट में 1.95 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.72 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.50 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में 1.49 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इससे इतर एचसीएल टेक में 0.68 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल में 0.66 प्रतिशत, टीसीएस में 0.41 प्रतिशत, हिंडाल्को में 0.33 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो में 0.21 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए आज का रेट