Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बिकवाली देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty 50) लाल निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं. शुरुआती कारोबार में निफ्टी कुछ समय के लिए 21,000 अंक से नीचे गिर गया, लेकिन आगे चलकर 117.45 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 21,033 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 397 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 70,109 अंक पर ट्रेड करते दिखा.

आज एनएसई निफ्टी में शामिल 45 शेयर लाल निशान में, चार हरे निशान में और एक शेयर बिना बदलाव के कारोबार करते दिखा है. लाभ में रहने वाले शीर्ष पांच शेयरों में ONGC, Reliance Industries (RIL), HDFC Bank, UltraTech Cement Company और Grasim Industries शामिल हैं, जबकि शीर्ष नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में Axis Bank, Cipla, Bajaj Auto, Larsen & Toubro और Dr. Reddy’s Laboratories आदि हैं.

बैंकिंग सूचकांक निफ्टी बैंक 268.60 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 47,176.70 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. निफ्टी बैंक में एचडीएफसी बैंक एकमात्र लाभ में रहा, जबकि एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस और फेडरल बैंक टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे.

आईनॉक्स इंडिया के शेयर 43.88 प्रतिशत की प्रीमियम के साथ हुए लिस्ट

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन एनएसई पर आइनॉक्स इंडिया का शेयर 43.88 प्रतिशत प्रीमियम पर 949.65 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर बीएसई पर 41.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 933.15 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 660 रुपये था. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 500 रुपये के जीएमपी पर कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता, तो पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

 

More Articles Like This

Exit mobile version