Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को आम बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं. जिसका सीधा असर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर देखने को मिल रहा है. अभी बैंकिंग, ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शनिवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर बजट से जुड़ी बड़ी घोषणाओं पर टिकी हुई है.
रियल्टी शेयरों में बंपर उछाल
गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) एक बार फिर तेजी में लौट आए हैं. सेंसेक्स 331.48 अंक उछलकर 77,832.05 के हाई तक चला गया. वहीं निफ्टी ने 23595 का लेवल छू लिया. वहीं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी लगभग 1 प्रतिशत तक चढ़ा है. प्रेस्टीज के शेयर में 6 प्रतिशत और सोभा के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी है. निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 0.50 फीसदी की तेजी है. इंडसइंड बैंक और सिटी यूनियन बैंक का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है.
सरकारी शेयरों में जोरदार उछाल
भले ही शेयर बाजार में उतर चढाव जारी हो लेकिन सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी है. RVNL में 5 प्रतिशत की तेजी, IRB में भी 5 प्रतिशत की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर तेजी पर कारोबार करते दिखे.
बजट भाषण शुरू, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बढ़त
बजट भाषण शुरू होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 188 अंक की बढ़त के साथ 77,688.57 के लेवल पर कारोबार करता दिखा है. यह बजट भाषण से पहले और तेज था. वहीं निफ्टी 55.25 अंक की तेजी के साथ 23,563.65 के स्तर पर है.
ये भी पढ़ें :- बजट डे पर वित्त मंत्री सीतारमण का दिखा खास लुक, इस पद्म पुरस्कार विजेता को सम्मान देने के लिए पहनी व्हाइट साड़ी