Stock Market: बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 71850 के पार पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी भी पहली बार 21550 के पार पहुंचने में सफल रहा. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी FMCG और IT सेक्टर के शेयरों में दिखी. निफ्टी में टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप गेनर के रूप में ट्रेड करते दिखे. जबकि एमएंडएम और मारुति टॉप लूजर्स के रूप में ट्रेड करते दिखे. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 122 अंक उछल कर 71,437 के लेवल पर बंद हुआ था.
एशियाई बाजारों में बढ़त से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे घरेलू बाजार
जापान के बाद चीन की तरफ से भी ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त से भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक आज नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर 384 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,821 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी 109 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,562 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
शेयर बाजार में कहां से आ रही तेजी?
मंगलवार को बैंक ऑफ जापान ने दरों को स्थिर रखा और अपने उदार नीति मार्गदर्शन को कायम रखा. हालांकि, बैंक ने अपनी नकारात्मक ब्याज दर व्यवस्था को समाप्त करने का कोई संकेत नहीं दिया. मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों, तेल की कीमतों में गिरावट, म्यूचुअल फंड निवेशकों की तरफ से निरंतर निवेश, रिकॉर्ड पाक्षिक विदेशी खरीद और अमेरिकी दर परिदृश्य में सुधार से भी इस तेजी को समर्थन मिला है.
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में टेक Mahindra, Wipro, TCS, Reliance, Infosys और एचसीएल टेक हरे निशान में खुले, जबकि Mahindra & Mahindra, Maruti और सन फार्मा लाल निशान में खुले. व्यक्तिगत शेयरों में, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के शेयर 8.2 प्रतिशत चढ़ गए, क्योंकि 2.9 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का ब्लॉक सौदा किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में महंगा, तो बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?