Stock Market Today: एशियाई मार्केट से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार एक दिन पहले गिरावट से उबरते हुए आज हरे निशान में लौट आया. उतार-चढ़ाव भरे करोबार में शेयर बाजर चढ़कर बंद हुआ. सोमवार को आईटी शेयरों में आई गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी और बैंकिंग शेयरों के मजबूती के कारण बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स का हाल
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज अपने पिछले बंद भाव 72,790.13 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 72,723.53 के लेवल पर खुला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,660.13 के निम्न और 73,161.30 के इंट्रा-डे हाई लेवल तक पहुंचा. दिन के अंत में सेंसेक्स 305.09 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,095.22 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए बाकी बचे 12 के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
निफ्टी का हाल
वहीं बात करें निफ्टी की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 76.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयर लाभ के रहे; जबकि 22 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुई.
मंगलवार के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में तेजी दर्ज की गई. टीएससी, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयर आज के गेनर्स रहे. टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा.
टॉप लूजर्स
दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत फिसलकर टॉप लूजर रहा. एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्वम एशियन पेंट्स सहित 12 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे.
आईटी इंडेक्स 0.72 प्रतिशत चढ़ा
यूबीएस द्वारा स्टॉक को अपग्रेड करने और वित्त वर्ष 2024-25 में आय में सुधार का अनुमान लगाने के बाद टीसीएस के शेयर में 2.58 प्रतिशत की वृद्धि के चलते आईटी इंडेक्स 0.72 प्रतिशत चढ़ा.
ये भी पढ़ें :- वाह पंडित जी वाह! शादी के मंडप में जमा दी महफिल, मंत्र की जगह गाने लगे रोमांटिक गाना; फिर क्या…