Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. शेयर बाजार के सभी बड़े सूचकांकों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स में 400 अंकों की बढ़त दर्ज की गई्. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 22500 के करीब पहुंच गया. सुबह 10 बजे करीब सेंसेक्स 291.15 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,007.33 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. जबकि निफ्टी 37.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 22,457.85 पर कारोबार करता दिखा. बैंक निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार होते देखा गया है. यह 48,485 अंक पर बना हुआ है.
एनएसई पर 1618 शेयर हरे निशान में और 398 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आईटी, PSU, फार्मा, फिन सर्विस, FMCG, मेटल, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है. वहीं, ऑटो, रियल्टी के साथ अन्य इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गेनर्स और लूजर्स
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस,नेस्ले, रिलयांस, एलएंडटी, SBI, एशियन पेंट्स, NTPC , मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसब्लू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचयूएल, विप्रो, बजाज फिनसर्व और HDFC Bank मजबूती के साथ खुले हैं. वहीं, एचसीएल टेक, M&M, ITC और पावर ग्रिड लाल निशान में ओपेन हुए है.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बात करें एशियाई बाजार की तो इसमें ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. टोक्यो, शंघाई, हांगकागं, जकार्ता, ताइपे, बैंकॉक और सियोल के बाजार बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं अमेरिकी बाजार शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. डाओं में करीब 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price: लंबे उछाल के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए कीमत