Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट लेकर लाल निशान में खुले हैं. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 135.27 अंकों की गिरावट लेकर 76,160.09 के स्तर पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज 59.70 अंकों का नुकसान लेकर 23,190.40 के स्तर पर खुला.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू की गई नई टैरिफ नीति से घबराए निवेशकों ने गुरुवार को बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू कर दी थी. परिणामस्वरूप, कल बीएसई सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 अंकों पर और निफ्टी 182.05 अंकों की गिरावट लेकर 23,150.30 के स्तर पर खुला था.
आईटी सेक्टर में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट
आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 9 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले. शेष सभी 21 कंपनियों के शेयर नुकसान लेकर लाल निशान में खुले. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर ही तेजी लेकर हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 40 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में खुले. बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सबसे अधिक 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ खुला. वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस के शेयर आज सबसे अधिक 2.31 फीसदी का गिरावट लेकर खुला.
इनमें भी बड़ी गिरावट
इनके अलावा, आज बजाज फाइनेंस के शेयर 1.13 फीसदी, भारती एयरटेल 0.40 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.30 फीसदी, पावरग्रिड 0.23, बजाज फिनसर्व 0.15 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.11 फीसदी, जोमैटो 0.09 फीसदी और सनफार्मा के शेयर 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ खुले. वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.57 फीसदी, टीसीएस 1.41 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.36 फीसदी, एचसीएल टेक 1.35 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 1.04 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.02 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.88 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.86 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.76 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.59 फीसदी की गिरावट लेकर खुले.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत पर लगा ब्रेक, धड़ाम से गिरे चांदी के भाव, जानिए आज का रेट