Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर 123.75 अंकों की गिरावट लेकर 79,099.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 61.70 अंक फिसलकर 23,943.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों में गिरावट
आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला है. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, एशियन पेंट्स के शेयरों में कमजोरी दिखी, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टाइटन कंपनी और एमएंडएम के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है.
पहले चढ़ा था शेयर बाजार फिर…
हालांकि सेंसेक्स ने सोमवार सुबह 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर कारोबारी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर यह लुढ़क गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 79,223 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी बढ़त लेकर खुला था.
एशियाई बाजार का हाल
वॉल स्ट्रीट पर छुट्टियों के मौसम की मंदी के दौर से बाहर आने के बाद एशियाई शेयर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला. टोक्यो और चीन के बाजारों में गिरावट आई. टोक्यो का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 1.5 प्रतिशत गिरकर 39,309.13 के स्तर पर आ गया, जबकि हांगकांग में हैंग सेंग 0.3 प्रतिशत गिरकर 19,706.66 के स्तर पर आ गया.
शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.2 प्रतिशत गिरकर 3,206.75 के स्तर पर आ गया. निजी क्षेत्र के सर्वेक्षण के मुताबिक, बाजारों ने इस रिपोर्ट को अनदेखा कर दिया कि दिसंबर में चीन की सेवा अर्थव्यवस्था 7 महीनों में सबसे तेज़ गति से बढ़ी, जबकि निर्यात कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव, जानें आपके शहर में क्या है रेट?