Stock Market: लगातार दो दिनों से हरे निशान में शुरुआत करने वाला भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ लाल निशान में खुला है. आज सुबह 9 बजकर 46 मिनट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 98.91अंकों की गिरावट लेकर 79,905.55 के स्तर पर ट्रेड करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी (NSE Nifty) 27.25 अंक की गिरावट लेकर 24,167.25 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
जानें शेयरों का हाल
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शुरुआती सेशन में निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और विप्रो प्रमुख लाभ में रहे. वहीं अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में गिरावट रही. मनीकंट्रोल के अनुसार, सेक्टरों में, पूंजीगत सामान, बिजली 0.5-1 फीसदी तक बढ़ी, जबकि एफएमसीजी, धातु, फार्मा, पीएसयू बैंक, तेल और गैस में बिकवाली दर्ज की गई. बुधवार को बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत नीचे, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट ट्रेड कर रहा है.
एशियाई शेयर बाजार का हाल
बात करें एशियाई बाजार की तो आज एशियाई शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक इस बात को लेकर चिंतित थे कि आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तहत किन देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए शुल्क लगाने की बात कही है.
जापान का निक्केई, आज फिर से एक स्टैंड-आउट अंडरपरफॉर्मर रहा, जिसमें 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. ऑटो सेक्टर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला उद्योग ग्रूप था, टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर नया टैब खोलता है, जो 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया क्योंकि टैरिफ के खतरे और एक मजबूत येन के दबाव ने लाभ को कम कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Cyclone Fengal: तमिलनाडु में कोहराम मचाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी