Stock Market: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 83 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त लेकर 74,037 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE nifty) 27 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,556 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
आज सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 74.26 अंक यानी 0.10 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ 74,027.57 पर कारोबार करता दिखा. दूसरी ओर, निफ्टी 15.61 अंक यानी 0.07 प्रतिशत चढ़कर 22,544.65 के लेवल पर पहुंच गया.
टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, SBI , एलटीआईमाइंडट्री, डीआर रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, एचयूएल और एनटीपीसी बढ़त के साथ टॉपर रहे.
टॉप लूजर्स
वहीं सन फार्मा, JSW Steel, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयर टॉप लूजर रहे. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.36 फीसदी और 0.58 फीसदी अधिक कारोबार किया. बात करें सेक्टोरल शेयरों की बात करें तो, निफ्टी रियल्टी ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया. वहीं, निफ्टी पीएस बैंक सबसे अधिक 0.3 फीसदी नीचे गिर गया.
आज अमेरिका में ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व की हालिया मीटिंग के मिनट्स जारी होने हैं. इन्वेस्टर्स को इससे ब्याज दरों पर स्पष्टता हासिल होने की उम्मीद है. उन्हें इन मिनट्स से इस बात का अनुमान लगने की उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कब कटौती शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें :- Ebrahim Raisi Death: इब्राहिम रईसी को अमेरिका ने बताया बड़ा गुनहगार, कहा- ‘राष्ट्रपति के हाथ खून से सने थे…’