Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 75,585.40 के लेवल पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत यानी 38 अंक की बढ़त लेकर 75,424 पर कारोबार करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस समय 0.12 प्रतिशत यानी 27.35 अंक की तेजी लेकर 22,959 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखें, जबकि 21 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करते दिखा.
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी डिविस लैब में 2.90 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा हिंडाल्को में 2.06 प्रतिशत, डॉ रेड्डी में 1.72 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.36 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.08 प्रतिशत दिखी. इससे इतर अडानी पोर्ट्स में 1.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.09 प्रतिशत, बजाज-ऑटो में 0.57 प्रतिशत, आईटीसी में 0.46 प्रतिशत और आयशर मोटर्स में 0.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.41 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.21 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.08 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.04 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.28 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.01 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.09 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.39 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.62 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.45 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें:- IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप