Stock Market: साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 404.34 अंक की गिरावट लेकर 77,843.80 के स्तर पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 89.60 अंकों की गिरावट लेकर 23,554.80 के स्तर पर कारोबार करते दिखा है. बाजार में आज दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई है.
इन सेक्टर में गिरावट
बता दें कि सोमवार को मजबूती के साथ खुलने के बाद आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बाजार में बिकवाली हावी हो गया था. वहीं आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है. आज आईटी, फार्मा, ऑटो सहित सभी प्रमुख सेक्टर में गिरावट आई है.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त आई है.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बात करें एशियाई बाजारों की तो इसमें दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में दिखा. वहीं अमेरिकी बाजार सोमवार को निगेटिव रुख के साथ बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहाँ चेक करें लेटेस्टे रेट?