Stock Market: भारी गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें कितने अंक टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के सा‍थ हुई. बाजार के दो प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 403.62 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 76,806.28 के लेवल पर अपनी ओपनिंग की. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 114.05 अंक की गिरावट के साथ 23387.05 के स्‍तर पर कारोबार की शुरुआत की. साथ ही बैंक निफ्टी 381.20 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 51,280.25 के लेवल पर खुला.

ये शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर

शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी पर सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, आईटीसी और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लाभ में दिखे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, सिप्ला, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, पूंजीगत सामान, एफएमसीजी और बिजली को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में दिखे.

प्री-ओपनिंग में ही दे दिया था संकेत

घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्‍स और एनएसई निफ्टी 50 ने सोमवार को प्री-ओपनिंग में ही निगेटिव शुरुआत की. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के स्‍टॉक मार्केट आज सुबह से मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एशिया डॉव 0.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखा है.

विदेशी निवेशकों का कैसा रहा रुख

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार,  21 जून 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,790 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,237 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की.

ये भी पढ़ें :- India China Conflict: चीन पर PM मोदी के इस फैसले से पाक की जनता खुश, अपने मुल्क को सुनाई खरी खोटी

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन...

More Articles Like This