Stock Market: हरे निशान में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है. आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स (BSE Sensex) 250.02 अंकों की बढ़त लेकर 76,388.99 के स्‍तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी 65.05 अंकों की बढ़त लेकर 23,096.45 के स्‍तर पर खुला. बता दें कि कल शेयर बाजार ने एकदम फ्लैट शुरुआत की थी. हालांकि, कारोबार के दौरान जबरस्त उतार-चढ़ाव देखने के बाद बाजार की क्‍लोजिंग लाल निशान में हुई.

टाटा स्टील के शेयरों में दिखी अच्छी बढ़त

शुक्रवार सुबह 09.21 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड करते दिखे. बाकी के 11 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में थे. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि 2 कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के साथ कारोबार कर रहा था. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सनफार्मा के शेयर सबसे अधिक 0.68 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे.

इन शेयरों में उतार-चढ़ाव

इनके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा के शेयर 0.99 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.92 फीसदी, एचसीएल टेक 0.90 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.69 फीसदी, इंफोसिस 0.67 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.60 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.59 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.59 फीसदी, टीसीएस 0.48 फीसदी, भारती एयरटेल के शेयर 0.46 फीसदी की बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे. जबकि दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.61 फीसदी, एनटीपीसी 0.60 फीसदी, पावरग्रिड 0.50 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज का रेट

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This