Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 419 अंक की बढ़त के साथ 83,603 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) 0.40 प्रतिशत यानी 102 अंक की बढ़त लेकर 25,518 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान पर, 3 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी परिवर्तन के दिखा.
इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 2.91 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा स्टील में 1.65 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.49 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.18 प्रतिशत और ओएनजीसी में 1.16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इससे इतर टाटा मोटर्स में 0.81 प्रतिशत, एलटीआई माइंडट्री में 0.30 प्रतिशत और डॉ रेड्डी में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए रेट