Stock Market: शेयर बाजार में आई मजबूती, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों उछले

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिखी है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 343.1 अंकों की बढ़त लेकर 76,673.11 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.45 अंकों की बढ़त लेकर 23196.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

 इन स्‍टॉक्‍स में तेजी

आज के कारोबार में निफ्टी पर एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एसबीआई सबसे ज्यादा लाभ में दिखे, जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचयूएल, टीसीएस, अपोलो हॉस्पिटल्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करते दिखे हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.

एशियाई शेयरों में मिलाजुला कारोबार

मंगलवार को एशियाई शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 सुबह के ट्रेड में 1.8 प्रतिशत गिरकर 38,469.58 के स्‍तर पर आ गया, जो सोमवार को छुट्टी के बाद फिर से खुला. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.4 प्रतिशत बढ़कर 8,220.50 के स्‍तर पर आ गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी थोड़ा बदला, जो 0.1 प्रतिशत से भी कम की गिरावट के साथ 2,489.33 के स्‍तर पर आ गया.

हांगकांग का हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत बढ़कर 19,163.92 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट 2.2 प्रतिशत की बढ़त 3,229.99 के लेवल पर आ गया. वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 में 0.9 प्रतिशत की पिछली गिरावट को मिटाने के बाद 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

 ये भी पढ़ें :- Delhi Chunav 2025: CM आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज, इस वजह से हुआ एक्शन

Latest News

महा कुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम, महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस उन्नत तकनीक की सहायता से लाखों...

More Articles Like This