Stock Market: वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) उतार-चढ़ाव के बाद तेजी के साथ बंद हुआ. आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 676.69 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर 73,663.72 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेज के निफ्टी (NSE Nifty) में भी शानदार तेजी दर्ज की गई. एनएसई निफ्टी 203.30 (0.92%) अंक मजबूत होकर 22,403.85 के लेवल पर पहुंच गया.
इन शेयरों में अच्छी तेजी
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में एमएंडएम के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, वहीं इंफोसिस के शेयर 2 प्रतिशत तक मजबूत हुए. इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई. आपको बता दें कि आज हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हुआ और फिर लाल निशान में पहुंच गया. हालांकि फिर रिकवरी हुई और बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:- भारत के सभी मसालों पर ब्रिटेन की सख्ती, आयात पर कड़ी जांच शुरू