Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 141.34 अंक (0.18%) उछलकर 77,478.93 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.00 (0.22%) अंकों की तेजी लेकर 23,567 अंक के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज के कारोबार में बैंकिंग, एग्रीकल्चर और मेटल स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली.
इन शेयरों में आया उछाल
आज तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस के शेयर घाटे में रहे.
बता दें कि शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद अत्यधिक अस्थिर रुझानों के चलते जल्द ही सपाट कारोबार करने लगे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट भी आई. दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए. बाद में रिकवरी करते हुए हरे निशान में बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- पुतिन ने किम जोंग को तोहफे में दी ऐसी कार, बम-गोली का भी नहीं होगा असर; जानिए खासियत