Stock Market: शेयर बाजार की मजूबत वापसी, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: तीन दिन की गिरावट के बाद मजबूत वापसी करते हुए घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. BSE सेंसेक्‍स (Sensex) 600 अंक उछलकर 71,786 के लेवल पर और एनएसई निफ्टी 148 अंक बढ़कर 21,600 पर पहुंच गया.

टेक एम, विप्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अल्ट्राटेक के शेयरों में एक-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स में बढ़त हुई. इसके अलावा निफ्टी में कोल इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली.

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक और अपोलो हॉस्पिटल लाल निशान में एकमात्र अग्रणी स्टॉक थे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती आई. इनमें क्रमश: 0.8 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी आईटी, फाइनेंशियल और मीडिया सूचकांकों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई.

आज सेंसेक्स 600 अंक उछला

सेंसेक्‍स आज अपने पिछले बंद भाव 71,186.86 अंक के मुकाबले 600 अंक उछलकर 71,786.74 के लेवल पर खुला. फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 622.43 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 71,792.22 के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है.

आज हरे निशान में एचडीएफसी बैंक

पिछले दो दिन से बुरी तरह गिर चुके एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली. बैंक का शेयर सुबह 10:02 बजे 0.25 फीसदी यानी 3.75 रुपये बढ़कर 1490.55 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.

जानिए वैश्विक बाजारों का हाल

बात करें वैश्विक बाजार की तो, अमेरिकी शेयर बाजार में कल रात आईटी शेयरों में तेजी देखी गई. नैस्डैक 1.35 प्रतिशत बढ़कर क्‍लोज हुआ. डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.54 और 0.88 फीसदी उछले.

वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज सुबह गिरावट का सिलसिला रूक गया. निक्केई 1.5 प्रतिशत चढ़ा. कोस्पी और एएसएक्स 200 एक प्रतिशत तक बढ़े जबकि हैंग सेंग 0.5 प्रतिशत चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में रोहित शर्मा के हाथों में होगी भारतीय टीम की कमान! हिटमैन ने दिए संकेत

More Articles Like This

Exit mobile version