Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 396.61 अंक चढ़कर 77,583.35 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 139.95 अंकों की तेजी के साथ 23,501.00 के स्तर पर पहुंच गया है. शेयर बाजार में यह तेजी ट्रेड वॉर टलने के वजह से आया है.
इस वजह से आई तेजी
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद कनाडा को टैरिफ से एक महीने की राहत दी है. ट्रंप ने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने योजना को 30 दिनों के लिए टाल दिया है. इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ा है और अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. भारतीय बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. साथ ही रुपया में भी सुधार आया है. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, इंडसइंड बैंक आदि में अच्छी तेजी दर्ज की गई है. वहीं, टूटने वाले शेयरों में पावरग्रिड, आइटीसी होटल्स के स्टॉक शामिल है.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: 04 फरवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट