Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 92.9 अंक की उछाल लेकर 76,613.28 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 29.75 अंक की बढ़त के साथ 23,235.10 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार खुलने पर कुल 1,308 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं 816 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. सेंसेक्स इंडेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ में दिखे, जबकि सन फार्मा, जोमैटो और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में दिखे.

किस सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त

खबर के मुताबिक, सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा 1 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर देखा गया, फिर निफ्टी मेटल और रियल्टी ने जगह बनाई, जो क्रमशः 0.9 फीसदी और 0.6 फीसदी ऊपर रहे. निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी फार्मा में सबसे अधिक 1.6 फीसदी की गिरावट आई.

दुनिया के प्रमुख बाजार में आज का रुझान

गुरुवार को एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई. बैंक ऑफ जापान ने नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि करके इसे 0.5 प्रतिशत कर दिया – जो 2008 के बाद से सबसे अधिक है और अर्थशास्त्रियों की अपेक्षाओं के अनुसार है. जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स में 0.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चीन के CS1300 बेंचमार्क में 1.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: 24 जनवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां करें चेक

Latest News

मुझे पसंद करते हैं किम जोंग… अमेरिका के कट्टर दुश्मन से दोस्ती करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

America President Trump: अमे‍रिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पदभार ग्रहण करते ही काफी तेजी से फैसले ले रहे हैं. अब...

More Articles Like This