Stock Market: हफ्ते पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 493.08 अंक उछलकर 78,534.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 145.55 अंकों की तेजी लेकर 22,464.95 के स्तर पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में TATASTEEL, ULTRACEMCO, LT, TATAMOTORS, BAJAJFINSV और BAJFINANCE में अच्छी तेजी देखी जा रही है. वहीं, गिरने वाले शेयर में पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर है.
एक्सपर्ट की सलाह…
बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक, मार्केट में अभी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. इसलिए निवेशकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. बाजार की चाल बहुत कुछ विदेशी निवेशकों पर निर्भर करेगा. यदि विदेशी निवेशक बिकवाली जारी रखते हैं तो फिर से गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, यदि बिकवाली रोकते हैं तो तेजी लौट सकती है.
पिछले हफ्ते बाजार में थी भारी गिरावट
जानकारी दें कि पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक यानी 4.98 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,180.8 अंक यानी 4.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ था.
मार्केट में बड़ी गिरावट के वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 4,95,061 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. भारतीय शेयर बाजार में मंदड़ियां रुख के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: भारी उछाल के बाद सोने और चांदी की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए आज के ताजा रेट